घटनाओं के खुलासे को लेकर ग्रामीणों का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन
मौहम्मद इल्यास-’दनकौरी’/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर का दनकौर क्षेत्र इन दिनों चोर और डकैतों के निशाने पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन चोरी और डकैती की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। बदमाश माल तो लूटते ही है साथ ही प्रहार कर लोगों को बुरी तरह से घायल कर देते हैं। भट्ठा पारसौल, उस्मानपुर, अच्छेजा और धनौरी जैसे गांवों में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। दनकौर, महदमपुर और रिलका गांव तक भी अब बदमाशों का आंतक सुनाई देने लगा है। यही कारण है कि लोग सारी सारी रात सो नही पा रहे हैं और पहरा देने के लिए मजबूर हैं। अच्छेजा गांव में बदमाशों आने की खबर से फायरिंग की आवाज सुनाई देती रही। गत सप्ताह दनकौर कसबे के झाझर रोड पर एक मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। शोर मचाने पर बदमाश मकान मालिक और घर सदस्यों को घायल कर फरार हो गए। उंची दनकौर में खेडे वाली मस्जिद के पास तीन दिन पहले बदमाशों की आहट सुनाई दी तो लोगों में अफरा तफरी मच गइ्र्र। तब मस्जिद के इमाम ने होशियारी के साथ सोने के लिए ऐलान किया। कसबा दनकौर में मुहल्ला तलैया और मुहल्ला महारपाडा में भी बदमाशों के आने की आहट सुनाई दी। उंची दनकौर के मुहल्ला मालीवाडा में गत 23 सिंतबर 2018 की रात्रि करीब 10 बजे बदमाशों के आने को लेकर शोर मच गया जिससे ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाशों का कोई अता पता नही चल पाया। दनकौर सब्जी मंडी में बिसायत की दुकानदार करने वाले दुकानदार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ कसबे के लोग भी चोरों के आतंक से दहशत में हैं। पुलिस को चाहिए कि ऐसी स्थिति में गश्त तेज करें ताकि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हो सके। वहीं उंची दनकौर निवासी एक महिला ने बताया कि पुलिस इन घटनाओं को संजीदगी से नही ले रही है। पुलिस उल्टा यह कहते हुए सुनी जाती है कि ग्रामीण अपनी सुरक्षा का खुद भी ख्याल रखें और चौकसी के साथ सोएं। सोमवार को दनकौर के भट्ठा पारसौल, धनौरी, उस्मानपुर, रिलका, अच्छेजा और महमदपुर आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीण सूरजपुर में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और दनकौर पुलिस की लापरवाही को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि दनकौर क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ है, प्रत्येक दिन चोरों के आने की सूचना किसी न किसी गांव से मिलती है जिस कारण क्षेत्र के लोग काफी डरे हुए हैं। जब कि दनकौर पुलिस अभी तक न तो किसी नतीजे पर ही पहुंची हैं और न ही कोई ठोस कार्यवाही कर पा रही है। ग्रामीणों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि दनकौर ़क्षेत्र में पुलिस की गश्त तेज की जाए और चोरों को जल्द से जल्द दबोच कर मामलों का खुलासा किया जाए। वहीं एसएसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि चोरों को जल्द ही पकड कर घटनाओं का खुलासा किया जाएगा तथा पुलिस की गश्त भी बढाई जाएगी।