कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
थाना नॉलेज पार्क के तुगलपुर मार्केट में एक नाई की दुकान पर सादी वर्दी में दरोगा पहुंचा। नाई ने कटिंग के पैसे मांगें तो न केवल उसकी की पिटाई कर दी बल्कि थाने में बंद करवा दिया गया। इस बात की भनक जैसे ही अन्य दुकानदारों की लगी थाने का घेराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने नाई से माफी मांगते हुए मामले को किसी तरह से शांत कराया। जनकारी के मुताबिक तुगलपुर मार्केट में राज सिंह की नाई की दुकान है। गुरूवार को थाना नॉलेज पार्क में तैनात दरोगा सुधाकार यादव सादी वर्दी में कटिंग कराने के लिए पहुंचे। आरोप है कि जब नाई ने दरोगा से कटिंग के पैसे मांगे तो पैसे देने के बजाय हाथहपाई कर दी गई। इतना ही नही दरोगा के इशारे पर थाना की जीप आई और बैठा कर ले गई। गुस्साए हुए दुकानदारों ने कांग्रेस जिला महासचिव व प्रवक्ता मनोज चौधरी के नेतृत्व में थाने का घेराव शुरू कर दिया। इस तरह धरना शुरू कर दिए जाने से पुलिस बचाव की मुद्रा में आ गई और गलती मानते हुए नाई राज सिंह को छोड दिया गया। थाना प्रभारी सुरेंद्र भाटी ने ’कानून रिव्यू’ को बताया कि पैसे न दिए जाने के आरोप निराधार हैं। कटिंग जल्दी न किए जाने की बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी। पूछताछ के लिए कटिंग दुकानदार को थाना बुलाया गया था और फिर बाद में छोड दिया गया।