मामी के साथ खेत पर गई किशोरी के साथ आरोपी ने मारपीट कर दुष्कर्म किया
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना दनकौर पुलिस ने दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में षड्यंत्रकारी नामजद मामी शशि पत्नि स्व0 देवीराम निवासी थाना क्षेत्र दनकौर गौतमबुद्धनगर और अभियुक्त गजन उर्फ गजेन्द्र पुत्र ब्रहमसिहं निवासी ग्राम वेला थाना तिगांव जिला फरीदाबाद हरियाणा को सलारपुर अण्डरपास व नामजद अभियुक्ता को अजनारा गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि गत दिनांक 30 जनवरी -2021 को गांव निवासी दलित किशोरी ने हरियाणा निवासी व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। परिजनों का आरोप है कि किशोरी अपनी मामी के साथ खेत पर गई थी। मामी ने ही किशोरी को आरोपी के हवाले किया था। इसके बाद आरोपी ने मारपीट कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी और मामी के खिलाफ एससी एसटी और पॉस्को एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वहीं परिजनों और ग्रामीण ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना दनकौर कोतवाली में हंगामा भी किया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी 12 वर्षीय नाबालिग भांजी पिछले 7 साल से दनकौर के एक गांव में अपने ननिहाल में रह रही है। उसकी मामी गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर हरियाणा निवासी गजन सिंह के खेतों पर काम करने के लिए जाती है। इस बार उसकी मामी उसे भी काम करने के लिए खेत पर ले गई। रास्ते में खेत मालिक भी बाइक लेकर आ गया। जो दोनों को बाइक पर बैठाकर अपने खेतों पर ले गया। आरोप है कि मामी किशोरी को खेत मालिक के हवाले कर वापस लौट गई। इसके बाद आरोपी व्यक्ति ने जंगल में किशोरी के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। किशोरी जैसे.तैसे अपने घर के लिए भाग निकली और एक राहगीर की मद्द लेकर घर पहुंच गई। घर जाकर किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन और ग्रामीण पीड़िता को लेकर कोतवाली आए। दनकौर पुलिस ने किशोरी की मामी और आरोपी गजन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आज मामी शशि पत्नि स्व0 देवीराम निवासी थाना क्षेत्र दनकौर गौतमबुद्धनगर और अभियुक्त गजन उर्फ गजेन्द्र पुत्र ब्रहमसिहं निवासी ग्राम वेला थाना तिगांव जिला फरीदाबाद हरियाणा को सलारपुर अण्डरपास व नामजद अभियुक्ता को अजनारा गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया है।