अजेंद्र भाटी एडवोकेट ने चोरी की घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
थाना दनकौर कोतवाली के तहत दलेलगढ गांव में चार स्थानों पर चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इनमे दो मकानों ने चोर नकदी और सोने चांदी के जेवरात ले उडेे। जब कि मकानों से कुछ खास नही ले पाए। इन घटनाओं की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार दलेलगढ गांव में एक ही रात में चोरों ने नकदी समेत माल पर हाथ साफ कर लिया। बताया गया है कि विनोद भाटी पुत्र डूंगर सिंह के मकान से चोर करीब 25000 रूपये की नकदी और सोने की चेन ले उडे। इसी साथ अजेंद्र भाटी एडवोकेट के मकान में चोर घुसे और वहां से 18000 रूपये कर नकदी, 1 सोने की चैन, 1 जोडी चांदी के सैंपल और 4 सिक्के चांदी के चोरी कर ले गए। संदूक और बिखरा हुआ कुछ सामान दूसरे भूसा के कमरे में पडे हुए पाए गए। अजेंद्र भाटी एडवोकेट एक विवाह समारोह से करीब रात्रि 10 बजे लौटे थे। सुबह करीब 5 बजे उठ कर जब अजेंद्र भाटी एडवोकेट की पत्नी ने देखा तो दूसरे कमरे में टूटे हुए दरवाजे को देख कर सन्न रह गई। चोरी की तीसरी घटना योगेंद्र उर्फ डॉली के मकान में हुई यहां से बदमाश अलमारी का ताला ही तोड पाए। चोथी चोरी की घटन तिलकराम के यहां हुई। उधर अजेंद्र भाटी एडवोकेट की ओर से चोरी की घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी गई है।