एटीएम कार्ड व पैसे लूटने में पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
दादरी कोतवाली क्षेत्र में हुई एटीएम कार्ड व पैसे लूटने में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले के खुलासे का दावा किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि लुटेरे एटीएम लूटकर व बदलकर धोखा धडी करके पैसा निकालने के धंधे में लगे हुए थे और जिनके खिलापफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस चैकिंग के दौरान बढपुरी पुलिया के पास से अभियुक्त रोहित पुत्र सतवीर निवासी ग्राम बागू थाना कोतवाली बागपत, जिला बागपत और रवि शंकर चौबे उर्फ सोनू चौबे पुत्र दीनदयाल चौबे निवासी ग्राम नवानगर थाना बासडी जिला बलिया को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा एक गाडी ओएलएक्स पर एड देखकर करीब 3/4 माहा पहले 1,04,000. रूपये की नकद खरीदी गयी थी जिसकी जांच की जा रही है तथा अभियुक्तगण के बैंक खातो को बैंक को रिपोर्ट भेज कर सीज किया जा रहा है ताकी अभियुक्तगण के बैंक खातो की जांच की जा सके। उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एटीएम पर घात लगाकर खडे हो जाते थे और जो भी बुजुर्ग या कम जानकारी वाला व्यक्ति एटीएम में पैसे निकालने आता था, तो उसकी सहायता करने के बहाने या पैसे निकालते वक्त उनका एटीएम पीन चुपके से देखकर उनका एटीएम बदलकर या छीन कर एटीएम धारक के खाते से पैसे निकाल लेते थे व धोखाधडी कर आनलाईन शापिंग कर लेते थे और जिससे खाता धारको को धन की बहुत हानि हो रही थी ।
अभियुक्त का नाम व अपराधिक इतिहास .
1ः-रोहित पुत्र सतवीर नि0 ग्राम बागू थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत
एः-मु0अ0सं0 123/2020 धारा 392/411 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
बीः-मु0अ0सं0 126/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
सीः- मु0अ0सं0 546/19 धारा 420 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
डीः- मु0अ0सं0 14/2020 धारा 420 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
ईः- मु0अ0सं0 998/19 धारा 420/406 भादवि थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर ।
एफः- मु0अ0सं0 04/2020 धारा 420/406 भादवि थाना फेस 02 गौतमबुद्धनगर ।
जीः- मु0अ0सं0 29/2020 धारा 420 भादवि थाना फेस 02 गौतमबुद्धनगर ।
एचः- मु0अ0सं0 176/19 धारा 420 भादवि थाना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
आईः- मु0अ0सं0 1131/19 धारा 420 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
जेः- मु0अ0सं0 854/19 धारा 392 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर ।
2ः- रवि शंकर चौबे उर्फ सोनू चौबे पुत्र दीनदयाल चौबे नि0 ग्राम नवानगर थाना बासडी जिला बलिया
एः- मु0अ0सं0 123/2020 धारा 392/411 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
बीः-मु0अ0सं0 125/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
सीः-मु0अ0सं0 546/19 धारा 420 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
डीः-मु0अ0सं0 14/2020 धारा 420 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
ईः-मु0अ0सं0 998/19 धारा 420/406 भादवि थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर ।
एफः- मु0अ0सं0 04/2020 धारा 420/406 भादवि थाना फेस 02 गौतमबुद्धनगर ।
जीः-मु0अ0सं0 29/2020 धारा 420 भादवि थाना फेस 02 गौतमबुद्धनगर ।
आईः- मु0अ0सं0 176/19 धारा 420 भादवि थाना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
जेः-मु0अ0सं0 1131/19 धारा 420 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
केः-मु0अ0सं0 854/19 धारा 392 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी
अभियुक्तगणो के कब्जे से 6 अदद एटीएम कार्ड व दो आधार कार्ड तथा घटनाओ से संबिंधत 4500. रूपये नकद व एक गाडी होण्डा सिटी रंग ग्रे नं0 डीएल-4सीएनसी/0652 बरामद की गई है तथा अभियुक्त रवि से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक कार0 जिन्दा व अभियुक्त रोहति के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कार0 बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारी गण .
1ः-प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह
2ः-उ0नि0 श्री अनुज कुमार
3ः-का0 2592 सागर
4ः-का0 2033 निखिल कुमार
5ः- का0 1993 अंकित भडाना