पुलिस ने इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
दादरी में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट पर सीएम योगी, एमपी और एमएल के नामों पर कालिख पोत दी गई। सोशल मीडिया पर कालिख पोतते हुए युवाओं कें वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दिए। इससे अब यह मामला खासा तूल पकड गया है। वहीं पुलिस ने इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण सीएम योगी ने गत 22 सितंबर-2021 को किया था। इस शिलापट्ट पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर लगाने को लेकर विवाद छिड़ गया था। कार्यक्रम से पहले भी, इस मुद्दे पर राजपूत और गुर्जर समुदायों के बीच संघर्ष के कारण क्षेत्र में तनाव पैदा हो रहा था, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा के अनावरण के बाद टिप्पणी की थी कि महान शख्सियतों को एक जाति तक सीमित नहीं किया जा सकता है, वे सभी के हैं। पट्टिका पर दर्ज नामों पर काला रंग पोते जाने की घटना राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर के मंगलवार सुबह राजा मिहिर भोज की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हुई। राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर ने सुबह में प्रतिमा के बगल में खड़े होकर खिंचवाई एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, सत्यमेव जयते। उधर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा जोन-3 एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि गुर्जर विद्या सभा के सचिव की ओर से कालिख पोतने वाले लोगों के खिलाफ दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।