पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर लोगों को घरों में रुकने के लिए अपील की
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’ /ग्रेटर नोएडा
पुलिस अधीक्षक हरदोई के द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस को अवगत कराया गया कि उमेर नामक व्यक्ति जो पिहानी जनपद हरदोई का रहने वाला है। जमात से लौटा है और उसकी तबीयत खराब है और परीक्षण में कोरोना बी पॉजिटिव पाया गया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में छानबीन की गई तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 16-03-2020 रात्रि 1 बजे एक जमात, जिसमे 09 लोग शामिल थे। ये जमात कुरैशियान मस्जिद डासना गेट, जनपद गाजियाबाद से मरकज जामा मस्जिद बडा बाजार दादरी मे आई थी। जमात दिनांक 17-03-2020 को सुबह नुरानी मस्जिद पुराना कटहैरा रोड दादरी चली गई थी। जमात मे शामिल 9 लोगो मे से 7 लोग जनपद गाजियाबाद के थे। इनके नाम क्रमशः असलम, सिराज, साजिद, आजम, शोहराब, शोएब, अरशद था। जब कि दो लोग जनपद हरदोई से मौ0 उमेर और सलीमुद्दीन थे । उमेर व सलीमुद्दीन जो कि 4 माह की पैदल जमात पर थे, भ्रमण के दौरान ये दोनो हजरत निजामुद्दीन मरकज से दिनांक 15-03-2020 को मरकज मस्जिद केला भट्टा थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद पहुंचे। यहां से इन्हे गाजियाबाद वाली जमात के साथ जोडा गया था। यह जमात कसबा दादरी मे दिनांक 17-03-2020 से दिनांक 23-03-2020 तक नुरानी मस्जिद पुराना कटहैरा रोड दादरी मे ठहरी व दिनांक 23-03-2020 को ही मदीना मस्जिद से एक मिनार मस्जिद दादरी मे चली गई। जहां से यह जमात दिनांक 28-03-2020 को वापस चली गई। यह भी ज्ञात हुआ है कि जमात मे से दो लोगो द्वारा स्थानीय डाक्टर नईम से तबीयत खराब चलते दवाई भी ली गई थी। दिनांक 04-04-2020 को कसबा दादरी की जामा मस्जिद, मदीना और एक मीनार मस्जिद व नूरानी मस्जिद मे कार्यरत मौलवी व इमाम तथा उनसे जुडे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करा क्वॉरेंटाइन किया गया है। डीसीपी ने बताया कि क्वांरटाइन किए गए लोगों में एमडी इम्तयाज पुत्र एमडी मनुरूद्दीन निवासी पसवारा थाना महागावा गोण्ड़ा झारखण्ड मौलवी व इमाम, दिलशाद पुत्र इशाख निवासी जहांगीरपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद, मौ0 इत्तेखार पुत्र हनीफ निवासी ऊपर कोट कोतवाली नगर बुलन्दशहर, शरीफ पुत्र शाहीद निवासी जामा मस्जिद के पास कसबा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर,् मोहसीन पुत्र लियाकत निवासी रटोल थाना खेकडा जिला बागपत, सलाऊद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन निवासी मदीना मस्जिद के पास कसबा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, मोहसीन पुत्र महरूद्दीन निवासी मदीना मस्जिद के पास कसबा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, कमालुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन निवासी मदीना मस्जिद के पास कसबा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, नईम पुत्र अब्दुल्ला निवासी मदीना मस्जिद के पास थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, मौ0 मोहसीन पुत्र हारून निवासी किदवई नगर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी धोबियान राम सिंह का होटल कसबा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, नदीम अशरफ पुत्र अनारूलहक निवासी देवरा बंघोली थाना जाले जिला दरभंगा बिहार शामिल हैं। इन सभी का डाक्टरी परीक्षण करा क्वॉरेंटाइन सेन्टर सैक्टर .39 नोएडा गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है। डीसीपी ने बताया कि मस्जिदो के आस पास रहने वाले व्यक्तियो का जो जमातियो के संपर्क मे आए हैं उनका भी चिन्हिकरण किया जा रहा है और तीनो मस्जिदो को सैनेटाइज कराया गया है। इसके साथ ही धर्मगुरुओं के साथ बैठक की गई है और यह आग्रह किया गया कि लोगों को घरों में रुकने के लिए प्रेरित करें शांति सद्भाव कायम करने की अपील करें और लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सरकार का अपेक्षित सहयोग करें।
कोरोना राहतः गौतमबुद्धनगर में 614 की रिपोर्ट नेगेटिव
कोविड.19 के संबंध में जनपद गौतमबुद्धनगर की विस्तृत रिपोर्ट पर गौर करें तो पता चलता है कि वर्तमान में 50 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। कुल पॉजिटिव 58 व्यक्ति पाए गए हैं, जिसके सापेक्ष 8 व्यक्ति ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान तक 804 व्यक्तियों की सैंपल लिए गए हैं, जिसके सापेक्ष से 614 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 138 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना लंबित है। कोविड-.19 वैश्विक महामारी के संबंध में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दो स्थानों पर कोरोना वायरस से संभावित व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, जिसमें 69 व्यक्ति डॉक्टर अंबेडकर एससी एसटी हॉस्टल में रखे गए हैं तथा नवीन चिकित्सालय सेक्टर 39 में 217 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है, जिसके सापेक्ष 63 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड.19 माहमारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी संबंधित अधिकारीगण अपने अपने दायित्वों के निर्वहन में पूर्ण क्षमता के साथ लगे हुए हैं ताकि सभी जनपदवासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित किया जा सके।