
दिल्ली की हाई सिक्योरिटी वाली रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग की दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/नई दिल्ली
दिल्ली की हाई सिक्योरिटी वाली रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग की दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। इस फायरिंग में कुख्यात बदमाश गोगी मारा गया है। पुलिस ने भी बदमाशों की फायरिंग का जवाब दिया और दोनों को मार गिराया। रोहिणी कोर्ट में दो हथियारबंद बदमाश वकील के वेश में आए थे और इसके चलते ही उन्हें पहचाना नहीं जा सका है। शुक्रवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में आम दिनों की तरह ही केसों की सुनवाई चल रही थी। इसी बीच वकील के वेश में आए दो लोगों ने पेशी के लिए पहुंचे खूंखार अपराधी जितेंद्र मान उर्फ गोगी पर फायरिंग कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों बदमाशों को मार गिराया। इस गोलीबारी में एक वकील भी जख्मी हुआ है। दिनदहाड़े भरी अदालत में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह खौफनाक घटना दरअसल गैंगवॉर का नतीजा है, जो लंबे समय से गोगी और टिल्लू ताजपुरिया गैंग के बीच चली आ रही है। इस घटना ने दिल्ली के दो बड़े गैंगस्टरों के बीच चली आ रही वॉर की भी याद दिला दी है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र गोगी के बीच कॉलेज के दिनों से ही अदावत रही है। एक समय में दोनों करीबी दोस्त हुआ करते थे, लेकिन 2010 में दिल्ली के एक कॉलेज के स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में दोनों एक दूसरे के दुश्मन हो गए। यही नहीं 2018 में दोनों की गैंग के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई गैंगवॉर में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 5 लोग जख्मी हो गए थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो इन गैंगों के बीच खूनी संघर्ष में अब तक करीब 100 लोग मारे जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस के कमिश्रर राकेश अस्थाना ने दावा किया है कि दो बदमाशों ने उस वक्त गोगी पर फायरिंग कर दी, जब उसे रोहिणी कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया था। इसके जवाब में पुलिस ने दोनों बदमाशों पर फायरिंग की और वे मारे गए। इन दो बदमाशों में से एक पर 50,000 रुपये का इनाम था। यह घटना कोर्ट के चेंबर नंबर 206 में हुई, जब गोगी को जज के सामने पेश किया जाना था। अचानक फायरिंग होने से अफराफरी मच गई। कई चेंबर्स में भारी संख्या में लोग मौजूद थे और दिनदहाड़े इस तरह से फायरिंग की घटना होने से लोग दहशत में आ गए है।