कानून रिव्यू/नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात जितेंद्र मावी को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिल गया है। इससे अब दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र मावी पुलिस इंस्पेक्टर हो गए हैं। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक जितेंद्र मावी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के में तैनात एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शिव कुमार की टीम में दर्जनों के बदमाशों को सलाखों के पीछे भिजवाने में और कई खूंखार बदमाशों का एनकांउटर किए जाने में शामिल रहे हैं। आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिल जाने पर इंस्पेक्टर जितेंद्र मावी टीम साथियों ने खुशी व्यक्त की है।