हमारे देश में महिलाओं को इन्सान समझने के लिए लोग कितना वक्त लगाएंगे ये तो नहीं पता, लेकिन हम बच्चों को अच्छी परवरिश तो दे ही सकते हैं, ताकि वे महिलाओं को वास्तु न समझें. उन्हें सही समय पर सेक्स एजुकेशन दें, ताकि वो इधर-उधर से गलत चीजें न सीखें. सबसे जरूरी है कि पेरेंट्स अपाने बच्चों को गुड और बैड टच का मतलब समझाएं और उन्हें आवाज उठाने को प्रेरित करें, चुप रहने को नहीं
कानून रिव्यू/नई दिल्ली
————आखिर हमारे देश में हर दिन रेप की कोई न कोई घटना सामने आती ही है जो झकझोर कर रख देती है। नवजात बच्ची से लेकर उम्रदराज महिला को भी बलात्कारी अपनी हवस का शिकार बनाने से नहीं चूकते हैं।बलात्कार में यौन जरूरतों की भूमिका हो सकती है, मगर यह सिर्फ सेक्सुअलिटी या यौनिकता से ही संबंधित नहीं है। इसका संबंध अधिकार या काबू करने की ताकत से है. यह आज की बात नहीं है अपितु बरसों-बरस से चली आ रही एक लिजलिजी मानसिकता है जो दिन-प्रतिदिन फैलती जा रही है। स्त्री शरीर को लेकर बने सस्ते चुटकुलों से लेकर चौराहों पर होने वाली छिछोरी गपशप तक और इंटरनेट पर परोसे जाने वाले घटिया फोटो से लेकर हल्के बेहूदा कमेंट तक में अधिकतर पुरुषों की गिरी हुई सोच से हमारा सामना होता है। इसलिए आए दिन रेप कि ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जिससे दिल दहल जाता है. आज के ही दिन रेप की ये घटना सामने आई है जिसे सुन कर इंसानियता सहम जाएगी।
युवती की सर और हथेली काटी, ताकि न हो पहचान
………………………………………………………………औरैया शहर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर गांव में खेत से एक युवती की सिर कटी लाश मिली है जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।. युवती का सिर और दोनों हथेलियां कटी मिलीं।. युवती के शरीर पर मात्र अंडरगारमेंट्स ही थे. उसका शव उल्टा पड़ा हुआ था।. अशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद पहचान मिटाने के लिए नृशंस तरीके से उसकी हत्या कर दी गई. बहुत ही चालाक और शातिर किस्म के है जो युवती को मारने के बाद, उनके हाथ के पंजे और उसका सिर भी काटकर अपने साथ ले गए।
11वीं की छात्रा के साथ खेत में गैंगरेप, हुई मौत
……………………………………………………….. पंजाब के फाजिल्का जिला स्थित जलालाबाद में 3 युवकों ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया और जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जब लड़की अपने स्कूल से लौट रही थी तभी उसे तीन लड़कों ने रोका और लड़की को पास के ही खेत में ले गए तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की के 11 वीं में पढ़ती थी और रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हो गई।
रेप कर की हत्या, फिर कुत्तों को खिलाई लाश
……………………………………………………….एक ऐसी घटना भी सामने आई है जिसमे दोस्ती को भी शर्मसार किया गया।. दो लड़कियों के साथ एक शख्स ने पहले तो मीठी-मीठी बातें कर दोस्ती की फिर दोनों का रेप कर उन्हें मार दिया। इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए उसने उन लड़कियों के लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें कुत्तों को खिला दिया।