अधिवक्ता समाज की राष्ट्र निमार्ण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिकाःचौधरी
- कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
—————————–गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन से श्रीमती कुमकुम नागर एडवोकेट चीफ काउंसलर फैमिली कोर्ट, स्वदेश शर्मा एडवोकेट एपीओ और राष्ट्रीय लोकदल के गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को अधिवक्ता सभा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। शुक्रवार को दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन द्वारा इन नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान में एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अधिवक्ता समाज की राष्ट्र के निमार्ण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौ0 चरण भी पहले अधिवक्ता रहे और बाद में उन्होंने राजनीति में आकर देश के प्रधानमंत्री जैसे पद को सुशोभित किया। अधिवक्ता समाज राष्ट्र को एक नई दिशा देने का काम करता रहा है। नेतृत्व चाहे जो भी हो समाज को एक अच्छा मार्गदर्शन दिया जाए तो सही दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पहले भी किसानों के लिए संघर्ष करता रहा है अब चूंकि उन्हें संगठन की ओर से प्रदेश स्तर पर अधिवक्ता समाज की जिम्मेदारी दी गई है। अधिवक्ता समाज के अधिकारों और हितों के लिए हर स्तर पर आवाज बुलंद की जाएगी। हाईकोर्ट बैंच पश्चिम में स्थापित किए जाने और हरित प्रदेश के लिए जन आंदोलन को और भी अधिक तेज किया जाएगा। चीफ काउंसलर फैमिली कोर्ट गौतमबुद्धनगर श्रीमती कुमकुम नागर और एपीओ स्वदेश शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता समाज न्याययिक क्षेत्र में ही नही दूसरे क्षेत्रों में भी अपनी महत्ती भूमिका का निर्वाहन करता रहा है। पूर्व बार अध्यक्ष रामशरण नागर और प्रमोद वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता समुदाय से राजनीति में कई लोग गए हैं। दादरी विधायक स्व0 महेंद्र भाटी समेत क्षेत्र से कई लोग अधिवक्ता होते हुए विधानसभा आदि सदनों में पहुंचे और समाज के हर वर्ग की आवाज को प्रमुखता से बुलंद किया है। इसलिए यह अधिवक्ता समाज आज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि न्यायिक क्षेत्र और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रहे यह पदाधिकारीगण उनके बीच से लक्ष्य तक पहुंचे हैं और जो इस बार के ही सम्मानित सदस्य भी है। बार अध्यक्ष राजीव तौंगड ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि बेहद खुशी का मौका है कि चीफ काउंसलर, एपीओ जैसे पदों पर जो लोग पहुंचे हैं वह इसी बार के सदस्य हैं और साथ ही राष्ट्रीय लोकदल जैसे राजनीतिक दल में जिले से प्रदेश स्तर पर अधिवक्ता प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है वह भूपेंद्र चौधरी भी गौतमबुद्धनगर बार के सदस्य हैं। बार एसोसिएशन, उच्च पदों पर पहुंचे अपने इन साथियों को सम्मानित किए जाने पर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अतिथिगणों का माल्यापर्ण और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चमनपाल सिंह, सचिव ललित कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पुनीत तंवर, सांस्कृति सचिव शुभ्रा श्रीवास्तव, पूर्व सांस्कृतिक सचिव प्रियंका चौधरी और अब्दुल नासिर एडवोकेट, उदयभान मलिक आदि दर्जनों की संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।