कानून रिव्यू / ग्रेटर नोएडा
माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं प्रशासनिक न्यायाधीश जनपद न्यायालय गौतमबुद्ध नगर उमेश कुमार के कर कमलों द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर गौतमबुद्ध नगर में परिवार न्यायालय भवन का शिलान्यास प्रात: 10:30 बजे दीवानी न्यायालय परिसर गौतमबुद्ध नगर में किया गया। इस शुभ अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति व अन्य न्यायिक अधिकारीगण द्वारा नवीन परिवार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। वर्तमान में दीवानी न्यायालय परिसर में प्रधान परिवार न्यायालय एवं अतिरिक्त प्रधान परिवार न्यायालय संचालित है, जिसमें लगभग 4900 वाद विचाराधीन है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा निर्देशन में दीवानी न्यायालय परिसर में ही अलग से परिवार न्यायालय भवन का निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था यूपी जल निगम द्वारा किया जा रहा है उक्त भवन में 4 परिवार न्यायालय बनाया जाना प्रस्तावित है। परिवार न्यायालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति उमेश कुमार न्यायमूर्ति माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं प्रशासनिक न्यायाधीश गौतमबुद्ध नगर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अंजली श्रीवास्तव तथा अशोक कुमार सप्तम जिला जज गौतमबुद्ध नगर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता सिंह के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंजीत सिंह श्यरोण प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गौतमबुद्ध नगर, अशोक कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गौतमबुद्धनगर, इंद्र प्रीत सिंह जोश पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय गौतमबुद्ध नगर, दिनेश सिंह अध्यक्ष इंफ्रास्ट्रक्चर सब कमेटी/विशेष न्यायाधीश गौतमबुद्ध नगर एवं सुशील भाटी अध्यक्ष जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर, मुकेश कुमार शर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर यूपी जल निगम, समस्त न्यायिक अधिकारीगण व प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारीगण व अधिक संख्या में अधिवक्तागण व न्यायालय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।