कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
दीवानी न्यायालय जनपद गौतमबुद्धनगर के मीटिंग हॉल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा ने बताया कि इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत सभी नामिका अधिवक्ताओं को लीगल सर्विस एट प्री . अरेस्ट एंड अरेस्ट स्टेज के विषय पर विधि के सुसंगत प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास कुमार वर्मा सिविल जज सीनियर डिविजन गौतमबुद्धनगर के अतिरिक्त नामिका अधिवक्ता सुभाष चंद्र,अनिल शर्मा, पुनीत तंवर, अमरपाल सिंह, राजेश नागर, यतेंद्र कुमार शर्मा, अनिल कुमार,ऋषि कुमार, श्रीमती कविता नागर, प्रमोद शर्मा, आजाद सिंह व अन्य अधिवक्तागण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण मौजूद रहे।