लाउडस्पीकर के बेजा इस्तेमाल पर अंकुश लगाने की याचिका पर सुनवाई 13 नवंबर को होगी
भारत में जबरदस्ती की धार्मिकता का अंत कब होगा!
- कानून रिव्यू/नई दिल्ली
……………………………….धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों का बेजा इस्तेमाल नही हो सकेगा और नियम कायदों के अनुसार तय सीमा में प्रयोग किया जा सकेगा। ध्वनि प्रदूषण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार इस तरह का कदम उठाने जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सख्त कानून लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बारे में राज्य सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के सामने इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के सामने धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के बेजा इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिये याचिका दायर की गई थी। हाई कोर्ट में इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा था। इसके बाद आज हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अदालत को कानून लाने के विषय में जानकारी दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 नवंबर को होगी। इससे पहले गायक सोनू निगम ने लाउडस्पीकर को लेकर विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि भगवान सभी का भला करें। मैं मुसलमान नहीं हूंए फिर भी मुझे अजान की आवाज से सुबह जल्दी उठना पड़ता है। भारत में जबरदस्ती की धार्मिकता का अंत कब होगा। उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की थी तो कुछ उनके समर्थन में भी आए थे। सोनू ने किए गए कई ट्वीट में मंदिरों तथा गुरुद्वारों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए थे।