पूर्व एसएसपी व डीआईजी लव कुमार का विदाई समारोह संपन्न
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
————————— गौतमबुद्धनगर के नए एसएसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले एसएसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नत हुए लव कुमार का विदाई समारोह हुआ। विदाई समारोह के दौरान ही नए एसएसपी डा0 अजयपाल शर्मा पहुंचे और तत्पश्चात उन्होंने लव कुमार से कार्यभार संभाल लिया। विदाई समारोह में डीएम बीएन सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण आदि अधिकारियों ने एसएसपी व डीआईजी के पद पर प्रोन्नत हुए लव कुमार के कार्यकाल की मुक्त कंठ से सरहाना की। वहीं डीआईजी लव कुमार ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में अपने सफल कार्यकाल का श्रेय वे अपनी पुलिस टीम को देना चाहते हैं क्योंकि यहां की टीम ने जिस मेहनत और लग्न से कार्य किया पुलिस के लिए कामयाबी का सबब बना। उन्होंने नए एसएसपी डा0 अजयपाल शर्मा के बारे में कहा कि डा0 अजयपाल शर्मा की गिनती एक तेज तर्रार और सफल अधिकारियों में होती है। अलीगढ में जब वे पुलिस कप्तान थे उसी समय डा0 अजयपाल शर्मा पडोस के जिले हाथरस में पुलिस कप्तान हुआ करते थे। उम्मीद है कि गौतमबुद्धनगर में भी नए एसएसपी डा0 अजयपाल शर्मा का कार्यकाल बेहद सफल होगा।
नए एसएसपी ने कहा कि जेल में होंगे अपराधी
————————————————- नए एसएसपी डा0 अजय पाल शर्मा ने बताया कि कानून व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता होगी और अपराध करने वाले जेल में होंगे। जनपद गौतमबुद्धनगर में हर कीमत पर कानून का राज होगा। वर्ष 2011 बैच के आईपीएस हैं और मूल रूप से लुधियाना पंजाब के रहने वाले हैं। इससे पहले वह शामली में डेढ़ साल व हाथरस में 9 महीने एसपी पद पर कार्यरत रह चुके हैं। यही नही गाजियाबाद में एक साल एसपी सिटी और मथुरा में डेढ़ साल एएसपी और सहारनपुर में 6 महीने अंडर ट्रेनिंग एएसपी रह चुके हैं।