मां ने बेटी के ससुर से की रचाई शादी
- कानून रिव्यू/ग्वालियर
————————————नए रिश्तो को यदि तव्वजो दी जाए तो पति ही अब अब उसका भाई बन गया है। सुनने में थोडा अजीब लग सकता है मगर है हकीकत। यह कहानी सौ फीसदी सच है। ग्वालियर के शिवपुरी क्षेत्र में इस तरह की एक घटना उस समय घटी जब एक महिला ने अपनी बेटी के ससुर से ही शादी रचा डाली। उक्त महिला नए प्रेमी के प्यार में इतना पागल हो गई कि पति की मौत के बाद अवैध संबंध स्थापित कर लिए और अपने बच्चों की तक कोई फिक्र न करते हुए सगी बेटी के ससुर से शादी रचाते हुए मां से सास का रूतबा हासिल कर लिया है। बेटी ने जिला प्रशासन में गुहार लगाते हुए आवाज बुंलद है कि नए रिश्ते की माने तो उसका पति ही अब उसका भाई बन गया है। पिता की मौत के बाद मां उसके भाईयों की कोई फिक्र नही की है और उसके ससुर से शादी रचा ली है और अब वह उसके भाईयों की हत्या कर सारी संपत्ति को हडप करना चाहती है लिहाजी उसकी और उसके भाईयों की जान और माल ही हिफाजत की जाए।
गौरतलब है कि शिवपुरी के छर्च कसबे के पास गांव भैंसरावन की पूनम रजक अपनी अजीब.सी पीड़ा को लेकर एडीएम के पास पहुंची। पूनम ने शिकायत में कहा कि पापा बद्री रजक के मरने के बाद मेरी मां पार्वती ने मेरे ससुर गिरवर रजक के साथ शादी कर ली है। पूनम ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि अब मां हम भाई.बहनों को जहर देकर मारना चाहती है ताकि पापा जो संपत्ति छोड़कर गए हैं, उस पर कब्जा कर वह नए पति के नाम कर सके। पूनम ने बताया कि मां ने खेतों और दूसरी प्रॉपर्टी के लिए ग्राहक भी लगा दिया हैए ताकि वह अगर हमें मार न सके तो प्रॉपर्टी बेच कर सारा पैसा नए पति को सौंप दे। पिता की मृत्यु और मां के ससुर के साथ शादी कर लेने से भाई अनाथ तो हो ही चुके हैं। मां जमीन और दूसरी प्रॉपर्टी बेच कर उन्हें बेघर और बेसहारा भी बना देना चाहती है। वह नए पति के साथ मिल कर पिता की 20 में से करीब 5 बीघा जमीन बेच भी चुकी है। इसलिए मां को पिता की प्रॉपर्टी और खेत बेचने से रोका जाए।
रिश्तों में पैदा हुआ भ्रम
————————-. पूनम की कशमकश है कि मां ने ससुर गिरवर से शादी कर ली तो नए रिश्ते में उसका पति मां का बेटा बन गया। इस तरह वह रिश्ते में वह पूनम का भाई बन गया। पूनम ने पीड़ा जताते हुए बताया कि मां की करतूत से पति से भाई का रिश्ता बन गया है, तब से उसके साथ पत्नी की तरह रहने में भी संकोच होने लगा है।
मां व ससुर के खिलाफ हो कार्रवाई
———————————-
.पूनम, प्रमोद व पवन ने एडीएम को लिखित शिकायत देकर बताया है कि एक पत्नी के रहते ससुर गिरवर सास की सहमति के बिना दूसरी शादी नहीं कर सकते। इसलिए मां के साथ उनकी शादी गैरकानूनी है। भाइयों व बहन की मांग है कि मां पार्वती के के खिलाफ कार्रवाई कर पिता की संपत्ति हमें दिलाई जाएए ताकि भाई बेसहारा न हों। साथ ही हमें मां से जान का खतरा है, इसलिए सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।