कोर्ट ने बिशप की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई
कानून रिव्यू/केरल
——————- नन से रेप और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में अदालत ने जालंधर के बिशप की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। केरल की एक अदालत ने रोमन कैथोलिक बिशप फ्रैंको मुलक्कल की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी। मुलक्कल को एक नन से बार.बार बलात्कार करने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कोट्टायम जिले में पाला की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने बिशप को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।