सुप्रीम कोर्ट की बडी खबरें
कानून रिव्यू/सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली
————-सुप्रीम कोर्ट में आगामी 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सुनवाई की जाएगी। गुजरात में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ यचिका विचाराधीन है। वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार ने 36 राफेल विमान खरीदने की की वजह बताई। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और ऑस्कर फर्नांडिस को जारी इनकम टैक्स के नोटिस की वैधता जांचने के लिए तैयार हो गया है। उधर, देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है। अब सीबीआई ने अपनी ही डिप्टी लीगल एडवाइज़र बीना रायज़ादा के खिलाफ केस दर्ज किया है। जब कि सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला मामले में पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस मामले की सुनवाई अगले साल 22 जनवरी को की जाएगी। आइए एक नजर डालते हैं आज की इन ताजा खबरों परः——-
मोदी को क्लीन चिट के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
गुजरात में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों को लेकर राज्य के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 19 नवंबर को सुनवाई की जाएगी। इस मामले में आरोपी मोदी और अन्य को एसआईटी की क्लीन चिट को बरकरार रखने के गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को जकिया जाफरी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। आज मंगलवार को जकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस ए एम खानविलकर की पीठ ने कहा कि वो इस मामले पर 19 नवंबर को सुनवाई करेंगें।
36 राफेल विमान की वजह सुप्रीम कोर्ट में बताई
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मध्यम श्रेणी के बहु भूमिका वाले लड़ाकू विमान(एमएमआरसीए) प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में पूर्व की यूपीए सरकार द्वारा देरी हुई, इसी बीच दुश्मनों ने चौथी और पांचवी पीढ़ी के विमानों को बेड़े में शामिल कर लिया। इस वजह से भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े की संख्या में आयी गिरावट को तुरंत दूर करने की जरूरत है। यह उस दस्तावेज में कहा गया है, जिसे केंद्र ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को उचित ठहराने के लिए सार्वजनिक किया है।
नेशनल हेराल्ड मामले में आईटी नोटिस की वैधता जांचने को सुप्रीम कोर्ट तैयार
सुप्रीम कोर्ट नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और ऑस्कर फर्नांडिस को जारी इनकम टैक्स के नोटिस की वैधता जांचने के लिए तैयार हो गया है। अब सुप्रीम कोर्ट 4 दिसंबर को इस मामले में अंतिम सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के सामने सवाल यह है कि इनकम टैक्स का नोटिस वैध है या नहीं। कोर्ट ने कहा कि जब मामले की अंतिम सुनवाई को तैयार हैं तो इनकम टैक्स का नोटिस जारी हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
सीबीआई डिप्टी लीगल एडवाइज़र के खिलाफ दर्ज किया केस
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है। अब सीबीआई ने अपनी ही डिप्टी लीगल एडवाइज़र बीना रायज़ादा के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन पर अपनी वार्षिक एप्रेज़ल रिपोर्ट में ब्रांच के प्रमुख के फर्ज़ी दस्तखत करने का आरोप है, ताकि प्रमोशन हासिल किया जा सके। बीना रायज़ादा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 417, 511, 468, 471 तथा 477 के तहत केस दर्ज किया गया है।
49 पुनर्विचार याचिकाओं पर 22 जनवरी को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर को केरल स्थित सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी। सबरीमाला मामलारू 49 पुनर्विचार याचिकाओं पर 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। अदालत ने कहा है कि सभी 49 पुनर्विचार याचिकाओं पर ओपन कोर्ट हियरिंग होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में 10.50 आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने के फैसले के खिलाफ दायर रिट याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर फैसले के बाद ही इन रिट याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी।