रिश्वत लेने का आरोपी हैड मुहर्रिर पुलिस ने दबोचा
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर के नवनियुक्त एसएसपी वैभव कृष्ण ने पुलिस महकमें में भ्रष्टाचार पर चाबुक चला दिया है। रिजर्व पुलिस लाइन सूरजपुर में तैनात हेड मुहर्रिर सतेन्द्र ने आर्म्स लाइसेंस की फ़ाइल आगे बढाने के लिए एक शख्स से 1000 रूपये मांगे थे। उक्त शख्स ने पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए विडियो बना ली थी। एसएसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी मंशा जाहिर कर दी थी कि जिले में सक्रिय अपराधियों को रणनीति बनाकर नकेल कसी जाएगी ताकि वह अपराध ना करें, उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और किसी भी सूरत में अवैध शराब का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। पत्रकारों के साथ बातचीत में एसएसपी ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि जिले में बिल्डर और बायर्स के मामलों को निपटाया जाएगा। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए टीम का गठन अलग से किया जाएगा ताकि कोई भी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके और किसी भी सूरत में गुंडाराज पनपने नहीं दिया जाएगा। जिले में पुलिस की कमी पर उन्होंने कहा कि इस मामले में अपने अधिकारियों से बातचीत करेंगे और इस समस्या पर अध्ययन करने के बाद शासन को भी अवगत कराएंगे। एसएसपी ने कहा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है और महिलाओं के प्रति अपराध ना हो इसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जाएगी। यदि महिलाओं से संबंधित कोई शिकायत आती है उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। एसएसपी ने कहा यदि कोई पुलिसकर्मी अपराधी को संरक्षण देते हुए या किसी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हमें लोगों की मद्द चाहिए ताकि जिले में जाम और सड़क दुर्घटना को रोका जा सके।