बार वैलफेयर एसोसिएशन के सदस्य का 3-3 लाख का इंश्योरेंस कराएंगेः भाटी
नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष कुलदीप भाटी एडवोकेट
मौहम्मद इल्यास/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर सब रजिस्ट्र कार्यालय ग्रेटर नोएडा में अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वैलफेयर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो चुका है और कुलदीप भाटी एडवोकेट की नई कार्यकारणी चुन कर आ चुकी है। कुलदीप भाटी 10 वें बार अध्यक्ष हैं। ग्रेटर नोएडा स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में मकान, दुकान और जमीनों की रजिस्ट्री होती हैं बैनामें भी रजिस्टर्ड होते हैं। यहां पर शादियां और ट्स्ट भी रजिस्टर्ड होते हैं। निर्वाचित हुए अध्यक्ष कुलदीप भाटी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के साकीपुर गांव के मूल निवासी हैं। कुलदीप भाटी ने वर्ष 2010 में हरलाल स्कूल ऑफ लॉ ग्रेटर नोएडा से एमए एलएलबी किया और इस वकालत के पेशे में आ गए। छात्र जीवन से ही कुलदीप भाटी का रूझान संगठित रहो और संघर्ष करों के सिद्वांत पर रहा, यही कारण है कि वह छात्र संघ के ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष रहे। इसके अलावा वे गांव में स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में वह डिजाइन आर्क शॉप कीपर वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष कुलदीप भाटी एडवोकेट ने ..,कानून रिव्यू, से बातचीत के दौरान बताया कि अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक वैलफेयर एसोसिएशन के चुनाव की यह जीत प्रत्येक सदस्य के लिए समर्पित है और वह यकीन दिलाते हैं कि अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखकों के कल्याण, विकास और मान सम्मान के लिए कार्य करेंगे। सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं हैं जिन्हें शासन प्रशासन से मिल कर क्रियान्वित कराया जाएगा। ग्रुप इंश्योरेंस कराया जाएगा जिसमें प्रत्येक सदस्य का 3-3 लाख रुपये का इंश्योरेंस होगा। वहीं बैठने के लिए चैंबरों की कोई व्यवस्था नही है और चैंबर परिसर बहुत छोटा भी है जिसके लिए शासन प्रशासन से बात की जाएगी। साथ ही चैंबर परिसर में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है जलनिकासी की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि चैंबर परिसर में सुरक्षा की व्यवस्था माकूल नही है पुलिस की पिकेट न होने से यहां आए दिन वाहन चोरी की घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं साथ ही लेन देन भी असुरक्षित होता है इसलिए पुलिस पिकेट के लिए एसएसपी को लिखेंगे और सीसीटीवी कैमरें लगावाएं जाएंगे।