कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने सेक्टर सिग्मा-4 से अफ्रीकी मूल के तीन युवकों को अवैध शराब, बीयर व गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 40 पेटी बीयर, दो पेटी शराब और 29 पुड़िया गांजा व 21 हजार नगद बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के सेक्टर सिग्मा 4 में रह रहे अफ्रीकी मूल के युवकों ने अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब व बीयर जमाकर रखी है। सूचना पर बीटा-.2 कोतवाली पुलिस ने सिग्मा.4 के सी ब्लॉक स्थित एक मकान पर छापामार कार्रवाई की। तलाशी लेने पर कमरे से 40 पेटी बीयर, 2 पेटी शराब व 29 पुड़िया गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से अफ्रीकी मूल के 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान डेमियन ओगुगुड, मैक्सवेल मुकवेल्ले व इगुन ओसस मैकबेथ के रूप में हुई है। आरोपित ऑन डिमांड विदेशी मूल के छात्र के हॉस्टल में कॉलेजों के बाहर नशीले पदार्थ को पहुंचाते थे। डीसीपी ने कहा कि यह लोग अवैध तरीके से रह रहे थे। इसकी जांच की जा रही है। फॉरेन एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी। पुलिस आरोपितों के पूरे गैंग के नेटवर्क को पकड़ने में जुटी है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह लोग नशीले पदार्थ को किस गैंग से खरीदते थे।