जम्मू.कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का ऐलान
कानून रिव्यू/श्रीनगर
———————–कश्मीर में भी अब नाबालिग से रेप के मामले में फांसी का कानून लाया जाएगा। पूरे देश को दहला देने वाले कठुआ गैंगरेप कांड पर जम्मू.कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़ा कानून बनाने का वादा किया है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर बताया कि वे ऐसा सख्त कानून बनाएंगी जिससे फिर कोई ऐसी हरकत न कर सके। महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि भरोसा दिलाना चाहती हूं कि मैं न सिर्फ आसिफा को न्याय दिलाऊंगी। बल्कि ये भी तय करूंगी कि इस मामले में दोषी लोगों को ऐसी सजा हो जो एक सबक बने। हम एक और बच्ची के साथ ऐसा नहीं होने दे सकते। हम नया कानून लाएंगे। जिसमें नाबालिग बच्चियों से रेप के मामले में कम से कम मौत की सजा हो। ताकि फिर किसी और बच्ची के साथ आसिफा जैसी हैवानियत न हो। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा था कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। जांच में पूरी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है तेजी से जांच चल रही है और मामले में आसिफा को न्याय मिलेगा। महबूबा मुफ्ती ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। मुफ्ती ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में इस बात पर चिंता जताई कि गैंगरेप की इस घटना ने राज्य में ध्रुवीकरण कर दिया है जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंतित करने वाला है। महबूबा मुफ्ती ने अपनी सरकार में शामिल बीजेपी मंत्रियों और नेता लाल सिंह और चंदर प्रकाश सिंह के हिंदू एकता मंच की ओर से निकाली गई रैली में शामिल होने के लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। हिंदू एकता मंच ने रेप के आरोपियों और स्पेशल पुलिस ऑफिसर दीपक खजूरिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया था।