थाना नॉलेज पार्क के नवनियुक्त एसओ प्रभात दीक्षित का दावा
मौहम्मद इल्यास-’दनकौरी’/ग्रेटर नोएडा
———————————————ग्रेटर नोएडा में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। एजुकेशन हब होने के नाते यहां सबसे ज्यादा छात्र नशे की चपेट में आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा शहर में कासना और तुगलपुर दो ऐसे स्थान हैं जहां गांजा की ब्रिकी धडल्ले से होती हैं। जिसका जीता जागता सुबूत पुलिस के रिकार्ड से मिल ही जाएगा। पुलिस के गुड वर्क में इन स्थानों से गांजा आदि नशीले पदार्थो के पकडे जाने की खबरें आती रहती हैं। किंतु नशे का यह कारोबार कुछ समय तो बंद हो जाता है और फिर शुरू हो जाता है। जिसमें पुलिस का संरक्षण भी खास मायने रखता है। चितंनीय यह भी है एजुकेशन हब होने नाते देश के दूर दराज स्थानों से शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले युवा यहां पर नशे की दलदल में फंसते ही जा रहे हैं। कासना स्थित एक युनिवर्सिटी के छात्र कासना में ही शराब और गाजां तस्करों के इर्द गिर्द मंडराते हुए देखे जा सकते हैं। इसी तरह का हाल यमुना सिटी स्थित कई यूनिवर्सिटी के छात्रों का भी है। सूत्रों की मानें तो कुछ माह पूर्व ही यमुना सिटी में स्थित एक यूनिवर्सिटी के सामने शराब और गांजा तस्करांं ने खोखा पटरी बना कर कब्जा जमा लिया था। इन खोखा पटरी चाय, बीडी माचिस और रेस्टोरेंट में धडल्ले से गांजा और कई दूसरी चीजों की ब्रिकी छात्रों की जाती थी। इस बात की भनक जैसे पुलिस के बडे अधिकारियों की लगी खोखा पटरी की आड में गांजा और शराब तस्करों के ठिकानों को ध्वस्त कर डाला था। यही हाल तुगलपुर का भी है। नॉलेज पार्क में दर्जनों की संख्या में कॉलेज हैं और बडी यूनिवर्सिटी भी हैं। नशे का यह कारोबार वर्षो से चलता आ रहा है। इस बार थाना नॉलेज पार्क का चार्ज एक युवा और तेज तर्रार पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रभात दीक्षित को मिला है। हालांकि प्रभात दीक्षित इस जिले में कई वर्षो से हैं। किंतु पहली बार उन्हें किसी थाना की जिम्मेदारी दी गई हैं। इससे पहले पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रभात दीक्षित एसएसपी के पीआरओ रहे हैं। यदि नव नियुक्त थाना इंचार्ज प्रभात दीक्षित के जिले में कार्यकाल पर गौर करें तो पता चलता है कि वे सर्वप्रथम प्रशिक्षु के तौर पर सेक्टर 24 में तैनात हुए। तत्पश्चात थाना सेक्टर-20 की गोल चक्कर पुलिस चौकी पर प्रभारी, फिर थाना सेक्टर-24 की हरिदर्शन चौकी तथा थाना-20 की झुंडपुरा चौकी पर तैनाती मिली। विधानसभा चुनावों के दौरान प्रभात दीक्षित को दादरी कोतवाली से संबद्ध किया गया। जिसके बाद उन्हें एसएसपी का पीआरओ बनाया गया। पीआरओ गजेंद्र श्रोतियां के लखनउ चले जाने के बाद प्रभात दीक्षित की जिम्मेदारी और बढ गई। तब से ही वह पुलिस प्रशासन और मीडिया के बीच एक सेतु का काम कर रहे थे। हाल ही में जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरस्त बनाने की कडी में एसएसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने प्रभात दीक्षित को पीआरओ पद से हटा कर थाना नॉलेज पार्क का प्रभारी बनाया है। नवनियुक्त थाना इंचार्ज नॉलेज पार्क प्रभात दीक्षित ने ’कानून रिव्यू’ न्यूज नेटवर्क को बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता नशे के धंधें को खत्म करना है। तुगलपुर नशे के कारोबार के लिए बदनाम है। यहां पर गांजा, डोडा, अवैध शराब और नशीली वस्तुओं की ब्रिकी को तत्काल बंद कराया जाएगा। ऐसे लोग जो इस धंधे को चला रहे हैं, उन्हें सखींचो के पीछे भेजा जाएगा। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके अलावा अंसल प्लाजा के पास ऑटो खडे करने के लिए जगह चिन्हित कर दी गई है। ऐसे ऑटो चालक जो कतार को तोड कर नोएडा रोड की ओर जाएंगे चालान या फिर सीज करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।