पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात दो सिपाही संक्रमित
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर ऑफिस के कंट्रोल रूम में तैनात दो सिपाही कोविड.19 से संक्रमित पाए गए जिन्हें मिलाकर अब तक यहां 9 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अपर पुलिस उपायुक्त व नोडल अफसर कोविड-.19, अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को कंट्रोल रूम में तैनात दो सिपाही कोविड.19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट कार्यालय को सील नहीं किया जाएगा, वहां पर सैनिटाइजेशन आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना फेस .3 में तैनात सिपाही कोविड.19 से पॉजिटिव पाया गया था। इलाज के बाद वह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि अब तक संक्रमित 9 पुलिस कर्मियों में से पांच को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि चार पुलिस कर्मियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को कोविड.19 के 25 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ जिले में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 521 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक संक्रमण से 8 लोगांें की मौत हुई है, 348 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं 165 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।