कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
एक दुकानदार से मारपीट करने के मामले में थाना सेक्टर.20 में तैनात एक चैकी प्रभारी को पुलिस आयुक्त ने लाइन हाजिर किया है, जबकि एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर.20 के सेक्टर .29 चैकी पर तैनात चैकी प्रभारी उप. निरीक्षक राहुल तथा कांस्टेबल अंकित ने एक दुकानदार के साथ छह दिन पूर्व मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत दुकानदार ने पुलिस के आला अधिकारियों से की। जांच के दौरान पाया गया कि चैकी प्रभारी व कांस्टेबल ने दुकानदार के साथ मारपीट की । उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।