नोएडा में गैंग रेप के चार अभियुक्त गिरफ्तार
कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गैंग रेप के मामले का खुलासा किया है। पीडिता को नौकरी के बहाने बुलाया गया और फिर तीन साथियों को बुला कर बारी बारी से रेप किया गया। थाना फेस 3 नोएडा पर पीडिता द्वारा यह सूचना दी गई कि उसके एक परिचित व्यक्ति रवि के द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर सेक्टर 63 स्थित नोएडा प्राधिकरण के ग्रीन लैण्ड की झाडियो में ले जाया गया तथा उसके साथ छेडछाड प्रारंभ कर दी गई। पीडिता द्वारा शोर मचाने पर अचानक दो व्यक्ति वहां आ गए और उन्होने रवि को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद उक्त दोनो व्यक्तियो द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म किया गया और फोन कर अपने अन्य तीन साथियो को बुला लिया जिन्होने ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। एसएसपी वैभव कृष्ण ने नोएडा पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही की गई और पीडिता के घरवालो को सूचना देकर तत्काल जिला चिकित्सालय के लिए नोएडा रवाना किया गया। इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय द्वारा तत्काल थाना फेस 3 नोएडा व थाना सेक्टर 24 को मिलाकर चार टीमो का गठन किया गया । इसके अतिरिक्त सर्विलांस संबंधी कार्यवाही के लिए दक्ष आरक्षियो की विशेष टीम भी गठित की गई । इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ को बुलाकर पीडिता के बताये हुलिए के अनुसार अभियुक्तो का स्केच भी बनवाया गया। उक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम कर 24 घंटे के अन्दर ही घटना में शामिल रवि को गिरफ्तार किया गया । पीडिता व रवि द्वारा दी गई जानकारी, हुलिया, इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस एवं मुखबिरी के आधार पर वारदात में संलिप्त अन्य अभियुक्तो के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस ने अभियुक्तो के विषय में जानकारी मिलने के 12 घंटे के अन्दर व घटना के 36 घंटे के अन्दर कुल 03 अन्य अभियुक्तो को भी गिरफ्तार किया। शेष दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । एसएसपी ने बताया कि जिला चिकित्सालय नोएडा में पीडिता का उपचार चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रवि पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम रसूकपुर, थाना सांडी जिला हरदोई हाल पता सुभाष यादव का मकान छिजारसी कालोनी थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर,ब्रजकिशोर पुत्र तेजपाल निवासी बिहारीपुर थाना मुजरिया जिला बदांयू हाल पता झुग्गी झोपडी जे ब्लाक सेक्टर 63 थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर, पीतांबर उर्फ प्रीतम पुत्र रामपाल निवासी ग्राम गोठ्ठा थाना बजीरगंज जनपद बदांयू हाल पता झुग्गी झोपडी जे ब्लाक सेक्टर 63 थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर और उमेश पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम कलैथा थाना गुन्नौर जनपद संभल हाल पता झुग्गी झोपडी जे ब्लाक सेक्टर 63 थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर हैं। इनमें अभियुक्त रवि ने 7 वीं तक पढाई की है और सेक्टर 63 स्थित एक एक्सोपोर्ट कंपनी में बतौर चपरासी कार्य कर रहा है। जब कि ब्रजकिशोर ने 11 वीं, पीतांबर ने 8वीं व उमेश ने 5वीं तक पढाई की है तथा उक्त तीनो टीटू यादव निवासी बहलोलपुर के खेत में ठेके पर सब्जी उगाने का काम करते है। एसएसपी ने घटना का अनावरण करने वाली टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु 25000 रूपये नकद व प्रशस्ति पत्र की दिए जाने की घोषणा की है।