विधिक सेवा दिवस सप्ताह का लॉयड कॉलेज में हुआ विधिवत समापन
- कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
……………………………………..गौतमबुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस सप्ताह का समापन समारोह ग्रेटर नोएडा के लॉयड लॉ कॉलेज संपन्न हुआ। विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गरीब और बेहसहारा कानूनी मद्द से वंचित रह नही पाए विधिक सेवा दिवस सप्ताह मनाने का यही मूल उद्देश्य है। महिला संरक्षण, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल अधिकार, महिलाओं के अधिकार, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार हैं और जिनका संरक्षण करना न्यापालिका का कर्तव्य और अधिकार हैं। सभी जरूरतमंदों को विधिक सहायता प्रदान कर उनके अधिकारों की रक्षा करना विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रमुख उद्देश्य है। इसलिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय समय पर चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों को दूर दूर तक फैलाएं ताकि न्याय और अपने अधिकारों को प्राप्त करने से कोई भी वंचित नही रह पाए। विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीलू मैनवाल,सिविल जज मनीष कुमार, डायरेक्टर लॉयड लॉ कॉलेज मौहम्मद सलीम आदि अतिथिगणों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता की टीम पैरा लीगल वॉल्यंटर एवं लॉयड लॉ विद्यालय की छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया। इस मौके पर जागरूकता टीम के पैनल अधिवक्तागण रामशरण नागर, कुमकुम नागर, किशनलाल पारासर, शिखर ठकराल,जितेंद्र बैसोया,नीरज सिंह तंवर,नरेंद्र बैसोया, विनोद भाटी,संदीप भाटी, कविता नागर,अंजना शुक्ला,राखी छौंकर, पुनीत कुमार तंवर, आदित्य भाटी, परवेश भाटी मौजूद रहे।