जिला जज ने विधिक जागरूकता न्याय रथ यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना किया
- कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
……………………………………..राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से विधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू की गई जागरूकता न्याय रथ यात्रा का सोमवार 13 नवंबर 2017 को प्रातः 10 बजे आगमन हुआ और जिसका जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत किया। तत्पश्चात इस न्याय रथ यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिला जज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह विधि जागरूकता न्याय रथ यात्रा आज 13 नवंबर से 18 नवंबर-2017 तक गौतमबुद्धनगर में भ्रमण करेगी। लोगों को अपने वैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन के द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से न्याय रथ यात्रा उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही है। न्याय रथ यात्रा का शुभारंभ विगत सप्ताह जवाहर भवन लखनउ में इलाहबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अरूण टंडन के द्वारा किया जा चुका है। अब यह न्याय रथ यात्रा बिसरख, दादरी, दनकौर और जेवर आदि स्थानों पर पहुंंच कर विधि जनजागरण का अभियान चलाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीलू मैनवाल ने कहा कि विधि जागरूकता फैलाने के इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन के विधि स्वयं सेवक और पदाधिकारी शामिल हैं। यह न्याय रथ यात्रा आज 13 नवंबर के बाद दादरी ब्लाक मे 14 नवबर 2017, बिसरख ब्लाक में 15 नवंबर 2017, दनकौर ब्लाक में 16 नवंबर 2017, जेवर ब्लाक में 17 नवंबर 2017 और जेवर नगर पंचायत में 18 नवंबर 2017 को पहुंच विधि जागरूकता के लिए भ्रमण करेगी। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला जज रामनरेश मौर्य, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, सचिव बार एसोसिएशन देवेद्र राहुल चौधरी एडवोकेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता नरेंद्र बैसोया, नीरज तंवर,जितेंद्र बैसोया,श्रीमति कुमकुम नागर,राखी छौंकर,अंजू भास्कर, कविता नागर, ममता चौधरी, पुनीत तंवर,आदित्य भाटी,शोभाराम चंदीला,अतुल शर्मा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।