पीसीएस जे-2016 में टॉप करने वाली स्वरांगी शुक्ला ने इंटरव्यूह में बडी बेबाकी से सवालों के जवाब दिए
पीसीएस जे- टॉपर स्वरांगी शुक्ला ने इंटरव्यूह में दिए बेबाकी से जबाब
- कानून रिव्यू/इलाहाबाद
————————–पीसीएस जे-2016 में टॉप करने वाली स्वरांगी शुक्ला ने इंटरव्यूह में बडी बेबाकी से सवालों के जवाब दिए। लखनऊ की स्वरांगी शुक्ला टॉपर रहीं। स्वारंगी ने इंटरव्यू में पूछे गए उन सवालों को शेयर किया जिनके जवाब देकर उन्होंने टॉप किया। स्वरांगी शुक्ला से पूछा गया कि यदि पडोसी आपका घर ढहाने की कोशिश करें तो क्या करेंंगी- इस पर उन्होंने बडी शालीता से जवाब दिया कि भारत का सिटीजन होने के नाते मै सबसे पहले पुलिस को सूचित करूंगीं। मूलरूप से उन्नाव की रहने वाली स्वरांगी शुक्ला ने पहली बार में च्ब्ै श्र. क्वालीफाई किया है। स्वरांगी के पिता विशंभर दयाल शुक्ला पुलिस विभाग में बड़े अधिकारी हैं जबकि मां रश्मि हाऊस वाइफ है। स्वरांगी ने बताया कि मैंने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा 95 फीसदी नंबर के साथ और 94ण्2 फीसदी अंकों के साथ इंटर की परीक्षा पास की। 2011 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में मैंने 5 साल के लिए बीएससी लॉ ;ऑनर्स कोर्स में एडमिशन लिया। साइंस में इंटरेस्ट ना होने की वजह से मैंने लॉ फील्ड में करियर बनाने का फैसला किया। 2016 में कोर्स कंप्लीट करने के बाद मैं लखनऊ आ गई।