पूर्व पत्नी के रहते हुए दूसरा विवाह रचाने का आरोप
कानून रिव्यू/ मध्य प्रदेश
पति ने पत्नी को तरह तरह से प्रताडित किया और फिर मारपीट कर घर से भगा दिया। आरोप है कि पति ने पूर्व पत्नी के रहते हुए फिर दूसरा विवाह रचा लिया है। पीडिता ने इस मामले की शिकायत थाना सुहागपुर जिला शहडोल पुलिस को दे दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पुष्पकला पटेल का विवाह विगत दिनांक 24 मई 2002 को अनुपपुर जिला के ग्राम पसला निवासी राजेश पटेल के साथ हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही विवाहिता पुष्पकला पटेल को तंग किया जाना लगा। इसी बीच 19 फरवरी 2005 को पुष्पकला ने रितिका पटेल को पुत्री के रूप में जन्म दिया। ससुराल में पति, ससुर, सास और नंदें पुत्र न होने का उलाहला देते हुए तरह तरह से तंग करते रहे और आए दिन मारपीट की जाने लगी। ससुरालजनों की ओर यही ताने दिए जाते रहे कि यदि तुझे पुत्र नही हुआ तो,हम अपने बेटे राजेश पटेल की दूसरी शादी कर लेंगे। इसी दौरान वर्ष 2015 में पुष्पकला पटेल फिर से गर्भवती हुई तो उसका भू्रूण परीक्षण दिनांक 21-11-2015 को कराया गया। यह मानते हुए कि विवाहिता के पेट में लडकी भू्रण है फिर मारपीट की गई। जिस कारण अत्यधिक खून बह जाने के कारण गर्भपात हो गया। शिकायत पत्र में प्रार्थनी पुष्पककला पटेल ने यह भी अवगत कराया कि पुत्र न होने का दवाब बना कर ससुरालजनों की ओर से मायके से गाडी खरीदने के लिए 2 लाख लाने की मांग की गई। यह अनुचित मांग पूरी न होने के चलते हुए पति ने दिनांक 21 अप्रैल 2019 को उसे उसके मायकें में ही छोड दिया और मायके के सदस्यों के सामने मारपीट कर गाली देते हुए कहा कि 2 लाख लेकर नही आई तो अब ससुराल अनुपपुर नही आना, मैं दूसरी शादी कर लूंगा। विवाहिता पुष्पककला पटेल अपनी बेटी रितिका के साथ मां के पास ही रह रही है। दिनांक 11 जून 2019 को विवाहिता पुष्पकला पटेल को जब यह पता चला कि उसके पति राजेश पटेल ने दूसरी शादी रचा ली है, तो उसके पैरो तले से जमीन ही खिसक गई। पुलिस को दी गई शिकायत में विवाहिता पुष्पकला पटेल ने मांग की है कि उसके पति राजेश पटेल पुत्र प्रेमदास पटेल के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाए।