कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
पत्नी को तीन तलाक देने के बाद अब पति बलात्कार के मामले में फंस गया है। थाना दादरी कोतवाली पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी के शौहर ने तीन दिन पूर्व तीन बार तलाक-तलाक कहकर बेटी को तलाक दे दिया। उसके बाद उसने उसके साथ जबरन बलात्कार किया तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दोबारा से अप्राकृतिक यौनाचार किया।
इस मामले में गुलफाम, उसके दो भाई और एक अन्य को नामित करते हुए महिला के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि उनकी बेटी के ससुरालियों ने विरोध करने पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।