जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की बैठक में प्रस्ताव पारित
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बैंच स्थापना हेतु चैंबरों की तालाबन्दी करके न्यायिक कार्य से विरत का जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने ऐलान किया है। आज दिनांक 03.03.2021 को समय 03ः00 बजे जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बार अध्यक्ष मनोज भाटी (बोडाकी) एडवोकेट ने की तथा संचालन सचिव ऋषि टाईगर एडवोकेट द्वारा किया गया। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बैंच स्थापना हेतु केंद्रीय संघर्ष समिति, मेरठ के आहवान पर कल दिनांक 04.03.2021 को चैंबर की तालाबन्दी करके न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया है। बार अध्यक्ष मनोज भाटी (बोडाकी) एडवोकेट/ सचिव ऋषि टाईगर एडवोकेट ने साफ किया है कि जिस कारण किसी भी अधिवक्ता साथी को कोई भी जरूरी कागजात लेने हो या अन्य कार्य करने हो उन्हें आज ही कर लें। कल किसी भी अवस्था मे चैंबर खोला नही जाएगा। यदि कल दिनांक 04.03.2021 को किसी भी अधिवक्ता साथी का चैंबर खुला हुआ पाया जाता है तो उस अधिवक्ता के विरूद्ध बार एसोसिएशन आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगी। अतः उक्त के क्रम में अधिवक्तागण की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि कल दिनांक 04.03.2021 को समस्त अधिवक्तागण पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगें। इस प्रस्ताव की प्रतियां जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय समेत विभिन्न न्यायिक बैंचों और जिलाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों को भी प्रेषित की गई हैं।