
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर श्री विशेष शर्मा के दिशा निर्देशन में पारिवारिक मामलों से संबंधित लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर में किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार महिला दिवस 8 मार्च 2021 की पूर्व संध्या पर महिला पखवारा के आयोजन के अंतर्गत दीवानी न्यायालय परिसर गौतमबुद्धनगर में पारिवारिक वादों से संबंधित वृहद लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त परिवार न्यायालय गौतमबद्धनगर में विचाराधीन 8 मामले चिन्हित किए गए और जिसमें से 6 वादों का निस्तारण कर दिया गया।