पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
पुलिस डायल.112 की इवेंट 4759 पर टाइम 9ः31 मिनट पर सूचना आई। कॉलर धनंजय से मोबाइल नम्बर 8375944887 पर बात की, तो कॉलर ने बताया कि थाना क्षेत्र फेस.3 के गांव बहलोलपुर सैक्टर 65 में एक हेरेंद्र नाम के आदमी को कुत्ते ने ज्यादा काट लिया है। कमांडर है0का0 158 राजेन्द्र सिंह, सब कमांडर है0का0 288 धर्मेंद्र कुमार, पायलट का0 180 पुनीत कुमार ने तुरंत मौके पर 5 मिनट में जाकर एक ई. रिक्शा की व्यवस्था कराकर सरकारी हॉस्पिटल सैक्टर 30 नोएडा पर हरेंद्र सिंह को इलाज के लिए छोड़ दिया गया था। बाद में घायल हरेंद्र का फोन आया की सरकारी अस्पताल के पास कुत्ते वाला वैक्सीन नहीं है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मचारियो ने काफी तलाश कर बाबा मेडिकोज सैक्टर 66 मामूरा से कुत्ते की वैक्सीन दिलाकर लगबाई और घायल हरेंद्र को ई. रिक्शा से उसके घर भिजवा दिया गया।