पुलिस कमिश्नरेट/गौतमबुद्धनगर
थाना सैक्टर 49 थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पीआवी 1179 दिनांक 25-05-2020 को समय 17ः17 बजे इवेन्ट न0 11456 पर काॅलर बालकृष्णपाल ने बताया किया सैमसंग कंपनी गौर सिटी सोसायटी के पास सडक के किनारे बने एक 25 फीट गहरे सीवर में एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 1.5 वर्ष है, जो सीवर के अंदर गिरी हुई है जिसे निकालने के लिए पुलिस सहायता चाहिए। इस सूचना पर पी0आर0वी0 द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए काॅलर के बताए गए घटना स्थल पर पहंुच कर पीआरवी कर्मियो के द्वारा राहगीरो की सहायता से बहुत ही सावधानीपूर्वक सीवर में गिरी बच्ची को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई तथा उपचार हेतु सीएचसी भंगेल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही बच्ची को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सैक्टर 49 के सुपुर्द किया गया। पीआरवी पर नियुक्त कर्मचारियों की तत्परता के कारण एक 25 फीट गहरे सीवर में गिरी बच्ची को सकुशल बाहर निकालकर एक अति सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया गया है, जिस पर स्थानीय व्यक्तियों तथा काॅलर के द्वारा पीआरवी पर नियुक्त कर्मियों की भूरि .भूरि प्रशंसा की जा रही है।