कानून रिव्यू/नोएडा पीआरवी 1850 को दिनांक 07-04-2020 को समय 07ः45 बजे इवेंट 1642 पर थाना फेस.3 क्षेत्रांतर्गत ग्राम गढी सेक्टर 68 से कॉलर ने सूचना दी कि मेरी मां 05 माह से गायब है और उसका कुछ पता नही चल रहा है। सूचना का संज्ञान लेते हुए पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कॉलर सूर्यांश को साथ लेकर जहां कॉलर की मां किराए पर रहती थीं वहां से पता करते हुए ग्राम बहलोलपुर सेक्टर 65 मे कॉलर की मां को ढूंढ निकाला। पीआरवी ने 05 माह से बिछडे मां बेटे को मिलवा दिया है। इस पर कॉलर सूर्याश अपनी मां से मिलकर प्रसन्न हुआ व पुलिस के इस कार्य की सराहना की है। कालर सूयांश के निवेदन पर मां को इलाज कराने के लिए सेक्टर 30 सरकारी अस्पताल मे भिजवाया गया है।