उपभोक्ता संरक्षण सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और जिसके लिए एक नया कानून जल्द लाया जाएगा
- कानून रिव्यू/नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया उपभोक्ता संरक्षण कानून बनाने का ऐलान किया है। नए उपभोक्ता संरक्षण कानून में भ्रामक विज्ञापनों पर कार्यवाही किए जाने का प्रावधान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी दक्षिण और दक्षिण पूर्वी देशों के लिए उपभोक्ता संरक्षण पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और जिसके लिए एक नया कानून जल्द लाया जाएगा। नए कानून में उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए कई चीजों को शामिल किया जाएगा और साथ ऐसे उत्पाद जो भ्रामक विज्ञापनों के सहारे बाजार में अपनी पैंठ बना लेते हैं अंकुश लगाने के लिए प्रावधान किए जाएंगे।