कानून रिव्यू/नई दिल्ली
——————————–-पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक रिलीज को रोकने के खिलाफ याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म की रिलीज रोकने संबंधी आयोग का आदेश फिल्ममेकर्स की अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है। चुनाव आयोग ने बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज पर चुनाव के आखिरी दिन तक रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी राजनीतिक इकाई या उससे जुड़े व्यक्ति के सियासी उदेश्य को पूरा करने वाली और चुनाव पर असर डालने की क्षमता रखने वाली बायोग्राफी किस्म की किसी भी बायोपिक को सिनेमा सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए। चुनाव आयोग ने आदेश में कहा है कि बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी और उदयमा सिनेमा पर चुनाव तक के लिए रोक लगाई गई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल को अभिनेता विवेक ओबेराय अभिनीत बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चुनाव आयोग को यह तय करना है कि फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है या नहीं? फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैंै। इसे उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के निर्माताओं में संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय शामिल हैं। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही थीं। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में भी रिलीज को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत की थी।