कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
नवरात्र,दशहरा पर्व, चेहल्लुम और दीवापली त्यौहारों के मद्देनजर थाना साईट-5 परिसर में पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में आपसी सौहार्द व शांति का पाठ पढ़ाया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रभात दीक्षित ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गांव.गांव से आए लोगों की बातें सुनीं। थानाध्यक्ष प्रभात दीक्षित ने कहा कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए नवरात्र,दशहरा पर्व, चेहल्लुम और दीवापली त्यौहारों को सौहार्द के साथ मनाने को कहा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रघुराज भाटी और कासना जामा मस्जिद के नायब इमाम अब्दुल रउफ हिंदुस्तानी ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि कासना गांव और थाना क्षेत्र के देहात इलाका शाति व्यवस्था की कडी में अव्वल रहा है, इसलिए सभी त्यौहार पूरे सौहार्द के साथ मनाए जाएंगे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कई तरह की समस्याएं पुलिस के समक्ष रखीं। वहीं पुलिस ने लोगों को हर संभव निस्तारण का भरोसा दिलाया।