वकीलों का पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की एक आम सभा की मीटिंग आहूत की गई और जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज भाटी (बोड़ाकी ) एडवोकेट ने की तथा संचालन सचिव ऋषि टाईगर एडवोकेट द्वारा किया गया। बार अध्यक्ष मनोज भाटी (बोड़ाकी ) एडवोकेट ने बताया कि बार के सम्मानित अधिवक्ता महेश नागर निवासी.कचैडा, के साथ थाना फेस-2 पुलिस द्वारा की गयी अभद्रता से अधिवक्तागण में काफी रोष है, पुलिस के उक्त कृत्य की अधिवक्ताओं द्वारा घोर निन्दा की गई एवं समस्त अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय के घेराव किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व अध्यक्षों की एक कमेटी बनाकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से वार्ता की गई लेकिन उक्त वार्ता का कोई सकारात्मक परिणाम नही आ सका, इस प्रकार जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती तब तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए धरना प्रदर्शन करेगें व आगे की रणनीति पर विचार विर्मश करने के लिए कल दिनांक 08-09-2021 को धरना स्थल पर एकत्रित होकर अपने विचार व्यक्त करेगें। उक्त धरना स्थल पर जनपद में कमिश्नरी व्यवस्था व पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार का घोर विरोध किया गया और जब तक अधिवक्ता साथी को न्याय नही मिल जाता तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना स्थल पर सैकडो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।