
कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर ने थाना एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ में पूर्व में समाधान दिवस में आए फरियादियो से फोन द्वारा संपर्क कर फीडबेक लिया गया, जिसमें पुलिस आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया। वहीं पुलिस आयुक्त ने जनता से कोविड.19 से बचाव के तरीके मॉस्क, सैनेटाइजर आदि के उपयोग करने की अपील की। जनपद के थाना एक्सप्रेसवे में आज समाधान दिवस के अवसर पर कुल 02 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसके शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। पुलिस आयुक्त द्वारा इस मौके पर थाना परिसर कार्यालय स्थित अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया व थाना प्रभारी को साफ सफाई तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर डीसीपी नोएडा व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।