कानून रिव्यू/ थाना जारचा
पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना जारचा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना व मेस का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कार्यालय की जांच के दौरान अभिलेखों के रख-रखाव रखने, ड्यूटी रजिस्टर, क्राइम रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर आदि पूर्ण मिलने, उनके स्वच्छ रख-रखाव व उत्कृष्ट कार्य करने पर थाना जारचा पर नियुक्त कार्यालय कर्मियों को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया गया। उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को टर्न आउट अच्छा रखने तथा बढती सर्दियों के दृष्टिगत सतर्कता से ड्यूटी करने, ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व बनाकर ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। थाना जारचा पर बने हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के बारे में भी जानकारी की गई। उन्होंने थाना प्रभारी को सभी प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना दादरी व थाना जारचा पर नियुक्त उपनिरीक्षकों का ओ0आर0 भी लिया गया। ओ0आर0 के दौरान उनके द्वारा सभी विवेचकों से विवेचनाओं के बारे में जानकारी भी ली गई। उनके द्वारा सभी विवेचकों को लंबित पड़ी विवेचनाओं को प्राथमिकता देते हुए उनका शीघ्र एवं गुणवक्तापूर्वक निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।