कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर
पुलिस उपायुक्त नोएडा राजेश एस द्वारा थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-2 में स्थित एसबीआई बैंक का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मियों से बिंदुवार जानकारी लेते हुए बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया व संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैंक सुरक्षाकर्मी व ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को चेक करते हुए उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बैंक में आने वाले सभी लोगों पर नजर बनाए रखने व कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत उसकी तलाशी लेने और तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए निर्देशित किया।