कानून रिव्यू/ग्रेटर नोएडा
—————————गौतमबुद्धनगर पुलिस कप्तान डा0 अजयपाल शर्मा ने कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने की कडी में ग्रामीण क्षेत्र के चार थाना प्रभारियों के क्षेत्र में फेरबदल किया है। माना जा रहा है कि यह फेरबदल ग्रेडिंग सिस्टम क्राइम वर्कआउट शीट के आधार पर किया गया है। थाना कासना के कोतवाल आजाद सिंह तोमर को नोएडा की थाना फेस-2 कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। आजाद सिंह तोमर को हाल मेंं ही कासना भेजा गया था। वहीं कासना में थाना इकोटेक वन की कमान संभाल रहे सुनील कुमार सिंह को भेजा गया है। थाना कासना में नए कोतवाल सुनील कुमार सिंह को कई नई चुनौतियों से जूझना होगा। जब कि थाना इकोटेक वन में दनकौर कोतवाली से फरमूद अली पुंडीर को लाया गया है। फरमूद अली पुंडीर दनकौर में लंबे समय से तैनात थे। दनकौर में फिर राजपाल सिंह तोमर को तैनात किया गया है। राजपाल सिंह तोमर पहले भी यहां तैनात रह चुके हैं। राजपाल सिंह तोमर, दादरी, जेवर, दनकौर समेत कई कोतवालियों में प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात रह चुके हैं।