
सीएम ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की पीठ थपथपाई


कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के नोएडा सेक्टर 39 में नवनिर्मित कोविड.19 अस्पताल का उद्घाटन करने आए सीएम क्राइम कंट्रोल करने से गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरी के सिस्टम से खुश दिखाई दिए। साथ ही सीएम ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर की जमकर पीठ भी थपथपाई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले में कानून.व्यवस्था, विकास कार्यों और कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस कमिश्नर, तीनों प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामिल थे। कोविड-19 अस्पताल परिसर में बने कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई बैठक में सीएम ने पिछले छह महीने में जिले की कानून.व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सीएम को जिले की कानून.व्यवस्था की जानकारी दी। सीएम ने कहा कि गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद कानून.व्यवस्था में गुणात्मक सुधार आया है। अपराधिक घटनाओं का ग्राफ काफी कम हुआ है। सीएम ने पुलिस कमिश्नर से अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। सीएम योगी ने कहा कि अपराध का खात्मा करने के लिए पुलिस बिना किसी दबाव के काम करें। उन्होंने कहा कि जिले में संगठित अपराध किसी भी सूरत में नजर नहीं आना चाहिए। अपराधियों को किसी भी तरह से संरक्षण देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने बैठक में तीनों प्राधिकरणों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी चर्चा की। इसके बाद जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोरोना वायरस संक्रमण अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और जिले में कोविड.19 अभियान के प्रभारी नरेंद्र भूषण ने अब तक उठाए गए कदमों के बारे में सीएम को जानकारी दी।