कानून रिव्यू/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा 11 अपराधियों को जिला बदर करते हुए 09 अपराधियों को नोटिस जारी किया गया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 11 अपराधियों जिनमें सुशील उर्फ पिंटू पुत्र करतार सिंह, रामकिशन पुत्र मिट्ठन, शेरू पुत्र सुखवीर,् अंकुर उपाध्याय पुत्र सतवीर, सुमित कुमार पुत्र दले नायक, अंकित उर्फ गोलू पुत्र जगत सिंह, ओमेंद्र पुत्र सुरेंद्र, शाकिब पुत्र अब्दुल हमीद,जाहिद उर्फ रूबल पुत्र रहीसुद्दीन, रोहित उर्फ मुनदर पुत्र बिसंबर और अशोक कुमार पुत्र स्वरूप चन्द को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा से जिला बदर किया गया है। यह सभी अपराधी गुंडा अधिनियम से संबन्धित हैं एवं 09 अपराधियों जिनमें सोनू उर्फ सूरज पुत्र राजपाल निवासी रायपुर नोएडा, प्रवीण पुत्र करतार निवासी ग्राम गेझा थाना फेस 2, जुगनू यादव पुत्र शर्मा यादव निवासी ग्राम गढ़ी चौखंड़ी, गौरव भाटी पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह निवासी ग्राम बिसरख, दीपक पुत्र गजे नागर निवासी मिल्क लच्छी, विपिन पुत्र हरि सिंह निवासी संगम बिहार थाना नेव सराय नई दिल्ली वर्तमान पता मूल्ला कॉलोनी कुलेसरा थाना इकोटेक 3, नितिन पुत्र विजय निवासी बीधापुर, हापुड़ वर्तमान पता ग्राम बढ़पुरा दादरी,् गुलजार पुत्र गुलफाम निवासी मोहल्ला कुरेशियान और जीतू उर्फ जीते पुत्र फिरेराम निवासी इमलिया को नोटिस जारी किया गया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा है कि जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।