अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति 1. आवासीय भवन G 116 क्षेत्रफल 128.25 वर्ग मीटर पाण्डव नगर मेरठ में दो मंजिला आवासीय मकान 2. आवासीय प्लाट सं0 152 रकबई 124.44 वर्गगज यानि 104.05 वर्ग मीटर खरारा नं0 372 मि0 स्थित वर्तमान विख्यात ईसापुर कॉलोनी राजस्व ग्राम अमहेढ, परगना व तहसील मेरठ 3. कृषि भूमि खसरा नं0 17 रकबा 0.4130 हेक्टेयर के भाग रकबा 0.379 हेक्टेयर स्थित ग्राम नगला जरीफ, परगना हस्तिनापुर, तहसील मवाना मेरठ (जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1 करोड़ 63 लाख रुपए) को कुर्क करने का आदेश पारित
कानून रिव्यू/ गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में आज दिनांक 17/12/2021 को विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में थाना जारचा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 481/2021 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना दादरी गौतमबुद्धनगर में अभियुक्त रमेश उर्फ वन्टी पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नूसरताबाद खडखडी, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद की एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे नं0 यू0पी0 14 डीवाई 5388 (कीमत करीब 70 हजार रूपये) व मु0अ0सं0 482/2021 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर में अभियुक्त इमरान पुत्र ईदरीश निवासी मुनीम वाली गली, नई आबादी, कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर का मुनीम वाली गली, नई आबादी, कस्बा व थाना दादरी स्थित एक आवासीय मकान (वर्तमान बाजारू कीमत करीब 30 लाख रूपये) को नियमानुसार कुर्क किया गया है। इस कड़ी में आज दिनांक 17/12/2021 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त 1. नवीन भाटी पुत्र राममेहर भाटी निवासी रामपुर माजरा, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता म0नं0 जी-609, अल्फा-2, थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा व 2. प्रवीन भाटी पुत्र राममेहर भाटी निवासी रामपुर माजरा, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता म0नं0 जी-609, अल्फा-2, थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा सम्बन्धित मु0अ0सं0 710/2020 अंतर्गत धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 पंजीकृत थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर के द्वारा अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति 1.टी.वी.एस. मोपेड एक्सएल सुपर पंजीकरण सं0 UP16AF0226 (वाहन स्वामी का नाम नवीन कुमार भाटी) 2. कार मारूती स्विफ्ट वीडीआई पंजीकरण सं0 UP16AB6777 (वाहन स्वामी का नाम प्रवीन कुमार भाटी) 3. कार फॉर्च्यूनर पंजीकरण सं0 UP16AS1777 (वाहन स्वामी नाम प्रवीन कुमार भाटी) जिसकी कुल अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए और एक अन्य अभियुक्त(बाइक बोट के अभियोग में) विनोद कुमार पुत्र श्री पुष्कर सिंह निवासी म0नं0 3707, कल्याण सिंह होली चौक, ढिकौली, थाना मवाना जनपद मेरठ संबंधित मु0अ0सं0 697/2020 अंतर्गत धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 पंजीकृत थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के द्वारा अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति 1. आवासीय भवन G 116 क्षेत्रफल 128.25 वर्ग मीटर पाण्डव नगर मेरठ में दो मंजिला आवासीय मकान 2. आवासीय प्लाट सं0 152 रकबई 124.44 वर्गगज यानि 104.05 वर्ग मीटर खरारा नं0 372 मि0 स्थित वर्तमान विख्यात ईसापुर कॉलोनी राजस्व ग्राम अमहेढ, परगना व तहसील मेरठ 3. कृषि भूमि खसरा नं0 17 रकबा 0.4130 हेक्टेयर के भाग रकबा 0.379 हेक्टेयर स्थित ग्राम नगला जरीफ, परगना हस्तिनापुर, तहसील मवाना मेरठ (जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1 करोड़ 63 लाख रुपए) को कुर्क करने का आदेश पारित किया गया।