थाना सैक्टर 39 नोएडा पुलिस ने किए 03 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार
अवैध असलाहो से लैस होकर सैक्टरो मे घूमकर रैकी कर बंद मकानो की तलाश कर सुनियोजित तरीके से घर का ताला तोडकर उसमे रखी ज्वैलरी एंव अन्य सामान चोरी कर लेते एंव सुनसान रास्ते पर आने जाने वाले लोगो से मोबाइल एंव पैसे भी लूट लेते थे
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट और चोरी का ज्वैलरी समेत किया सामान बरामद
नोएडा के थाना सैक्टर 39 पुलिस द्वारा सैक्टर 37 नोएडा पर चैकिंग के दौरान शिव मंदिर से पहले ग्राम छलैरा खाली प्लाट से पुलिस मुठभेड के बाद 03 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के कब्जे से े लूट एंव चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण से गहन पूछताछ की गई पता चला है कि इन लोगो का एक गैंग है, जो लूट एंव घरो मे चोरी कर चोरी की गई ज्वैलरी को अपने साथी मनीष ज्वैलर्स को बेच देते है। इस गैंग के लोगों ने अभी तक एनसीआर क्षेत्र मे दो दर्जन से भी अधिक लूट व चोरी की घटनाओं का इकबाल किया है। इनके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों अपराधिक मामले लूट और चोरी में दर्ज हैं। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों की पहचान मोहित उर्फ जौनी उर्फ तोता पुत्र वीर सिंह निवासी संजय विहार कालोनी कुलेसरा ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर, अकिंत उर्फ डीलर पुत्र अशोक निवासी ग्राम छलैरा गली नं0 1 नोएडा,गौतमबुद्धनगर और मनीष वर्मा पुत्र राजेन्द्र वर्मा निवासी पानी की टंकी के पास सदरपुर सै0 45 नोएडा, गौतमबुद्धनगर के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के लोगों का अपराध करने का तरीका बिल्कुल अलग रहा है। जो अवैध असलाहो से लैस होकर सैक्टरो मे घूमकर रैकी कर बंद मकानो की तलाश कर सुनियोजित तरीके से घर का ताला तोडकर उसमे रखी ज्वैलरी एंव अन्य सामान चोरी कर लेते एंव सुनसान रास्ते पर आने जाने वाले लोगो से मोबाइल एंव पैसे भी लूट लेते थे। यही नहीं लूटे और चोरी किए गए सामान यानी ज्वैलरी को अपने साथी मनीष ज्वैलर्स को बेच देते थे और सामान बेचकर आए पैसे को आपस मे बराबर.2 बांट लेते है एंव चोरी गए सोने चांदी के जेवरात को सुनार सही मूल्य मे नही लेता है तो उस जेवरात को गोल्ड फाईसेन्स कंपनियो मे रखकर अच्छे पैसे ले लेते है। पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल 32 कोल्ट 100 वर्ष पुरानी, कार्टेज 32 बोर 78,कार्टेज 43 बोर 85, खोखा.कार्टेज 32 बोर 02, डालर.2200 लगभग 1,50,000.रूपये, आधार कार्ड, चाबी गुच्छा,मतदाता पहचान और ज्वैलरी में बाली.02 जोडी,एक सोने की चैन,एक जोडी झुमकी सोने की,एक अंगूठी सोने की,.सोने के कान के टाप्स.02 जोडी,सोने का टिक्का .01,चांदी कटोरी.02 जोडी,चांदी की पायल.01 जोडी,लक्ष्मी के पैर.01ए एक जोडी टाप्स,नकद.9000 रूपये,आला नकब व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल पेशन प्रो, मोटर साईकिल बुलट सामान बरामद किया है।
थाना बादलपुर क्षेत्र में यूपी टेलीलिंक लिमिटेड मे पार्टनर के बीच झगडे मे दो की मौत
थाना बादलपुर क्षेत्र में यूपी टेलीलिंक लिमिटेड केबिल बनाने वाली कंपनी के 03 पार्टनर के बीच झगडा हो गया। बात बात पर झगडा इतना बढ गया कि प्रदीप के द्वारा गोली चलाई गई। पुलिस ने बताया कि गोली चलने से नरेश व प्रदीप की मृत्यु हो गई है व राकेश घायल है जिसको आन्नदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना फेस टू क्षेत्र में कैंटर चोरी
थाना फेस टू क्षेत्र से एक कैंटर चोरी हो गया है। पुलिस ने कैंटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नरेंद्र उर्फ सोनू पुत्र शिववीर सिंह निवासी ग्राम गेझा थाना फेस.2 नोएडा गौतमद्धनगर की सूचना पर गाड़ी कैंटर यूपी-16/सीटी 5282 के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उक्त कैंटर को दुकान के सामने गेझा से चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने कैंटर की तलाश शुरू कर दी है।