बीटा.2 कोतवाली पुलिस ने अर्न्तराज्यीय वाहन चोर को दबोचा
थाना बीटा.2 कोतवाली पुलिस द्वारा एक अर्न्तराज्यीय वाहन चोर को चूहडपुर अंडरपास के पास से 01 चोरी की मारूती सेलेरियो जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी, के साथ मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए वाहन चोर की पहचान ओमपाल पुत्र स्व0 राम स्वरूप निवासी गांव महडौली थाना गुन्नौर जिला सम्भल के रूप मेंं की है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन थर्ड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अर्न्तराज्यीय वाहन चोर है जो दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से वाहनो को चोरी करता है एंव चोरी के वाहनो को बेचकर अवैध धन अर्जित करता है। जिसके के पास से दो अदद फर्जी नम्बर प्लेटें भी बरामद की गई हैं। इस अभियुक्त के खिलाफ दिल्ली में भी एक अपराधिक मामला दर्ज है।
थाना फेस .2 नोएडा पुलिस ने 2 मोबाइल चोर गिरफ्तार किए
नोएडा थाना फेस 2 पुलिस द्वारा कन्या इंटर कॉलेज भंगेल के सामने से 2 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन मोबाइल चोरों की पहचान राजा पुत्र रामलाल निवासी .ग्राम भोरगांव थाना पन्दाना जिला.खंडवा मध्यप्रदेश निवासी हाल. झुग्गी झोपडी भंगेल फेस.2 नोएडा गौतमबुद्धनगर और भारत मोहिते पुत्र मांगेलाल निवासी.ग्राम भोरगांव थाना पन्दाना जिला.खंडवा मध्यप्रदेश निवासी हाल झुग्गी झोपडी भंगेल फेस.2 नोएडा गौतमबुद्धनगर रूप मेंं की है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से संदिग्ध चोरी के 15 मोबाईल फोन बरामद हुए है। इनमें राजा पुत्र रामलाल के कब्जे से 7 और भारत मोहिते पुत्र मांगेलाल के कब्जे से 8 मोबाईल फोन मिले हैं।
पुलिस ने गुमशुदा रिटायर एसीपी को सकुशल बरामद कर सुपुर्द किया
थाना बिसरख पुलिस ने गायब हुए रिटायर एसीपी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया है। पिता को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा थाना बिसरख पुलिस के प्रयासों की सराहना की गई। हरीश चंद्र भाटला पुत्र श्री कर्म चंद्रभाटला निवासी 368 गामा-1, उम्र. 80 वर्ष जो विजिलेंस दिल्ली में एसीपी पद से रिटायर है, जो मानसिक रूप से भी कमजोर रहे हैं। रिटायर एसीपी अपने घर से गायब हो गए थे। गुमशुदा रिटायर एसीपी को सीनियर सिटीजन सेल तथा अन्य शाखाओ में अपने प्रयासों से खोज निकाला और परिजनों का पता कर उनके पुत्रों चंद्र मोहन भाटला व सतीश चंद्र भाटला को थाना बिसरख बुलाकर सुपुर्द कर दिया। वहीं इस मौके पर उनके पुत्रों द्वारा अपने पिता को सकुशल पाकर थाना बिसरख पुलिस के प्रयासों की सराहना की गई है।
थाना फेस.2 नोएडा पुलिस ने 1 वाहन चोर गिरफ्तार किया
थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा गणेश भोजनालय भंगेल के सामने से एक अभियुक्त मोनू शर्मा पुत्र धर्मवीर शर्मा निवासी सैक्टर 81 थाना सैक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की 02 मोटरसाइकिल व एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के बरामद हुआ है।
’