थाना जारचा पुलिस ने मोबाइल चोर गिरफ्तार किया
थाना जारचा पुलिस द्वारा एक मोबाइल चोर सोमपाल पुत्र रामबाबू निवासी उंचा अमीरपुर थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 3 मोबाइल फोन बरामद हुए है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोमपाल पुत्र रामबाबू निवासी उंचा अमीरपुर थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर के रूप में की है।
गाड़ी लूटने की खबर फर्जी निकली
थाना फेस-2 क्षेत्र में रात में जानकारी प्राप्त हुई थी कि ऋषभ अरोरा नाम के एक व्यक्ति की गाड़ी कुछ लोगो द्वारा छीन ली है। मौके पर पुलिस पहुंची तो जानकारी प्राप्त हुई कि ऋषभ के द्वारा अत्यधिक शराब पी रखी थी तथा नित्य क्रिया के लिए ये गाड़ी से बाहर निकला उसी दौरान बीएमडब्ल्यू गाड़ी को कोई लेकर चला गया। डीसीपी जोन टू हरीश चंद्र ने बताया कि गाड़ी पर 40 लाख का लोन है तथा ऋषभ स्टाक ब्रोकर का काम करता है। गाड़ी ऋषभ के जीजा के नाम पर है। प्रथम दृष्ट्या घटना में किसी नजदीकी का होना प्रतीत होता है। इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
व्यक्ति की ट्रैन से गिरने से मौत
थानाध्यक्ष बादलपुर क्षेत्र मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव सादुल्लापुर फाटक के पास रेलवे लाइन पर पड़ा मिला है, जिसकी मृत्यु ट्रैन से गिरने के कारण हुई हैं। शिनाख्त होने के बाद शिकायत के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पंचायतनामा की कार्यवाही पुलिस कर रही है।
फांसी लगाकर आत्महत्या
थाना फेस-2 के तहत श्रीमती रेनू पत्नी मनोज कुमार यादव उर्फ आदेश निवासी गांव रमपुरा थाना ऊसराहार जिला इटावा उम्र करीब 30 वर्ष हाल पता राजेश यादव का मकान गांव वाजिदपुर गौतमबुद्धनगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि शव का पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम करा लिया गया है।
सूरजपुर के अनिल हत्याकांड में एक गिरफ्तार
थाना सूरजपुर के श्री एनक्लेव निवासी सतपाल सिंह पुत्र बलीराम बैसला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि रास्ते के विवाद में उसका पन्नी लाला उर्फ पवन जिंदल से कोर्ट में वाद चल रहा है। आरोपित रंजिश मानता है। गत दिनांक 10 मार्च-2020 दोपहर 2.10 बजे मोहल्ले के राकेश बंसल के दरवाजे पर खड़ा था। तभी 7-8 लोग तमंचा लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी। बचाव के लिए आए दोनों बेटे अनिल 39 वर्ष और सुनील 36 पर फायरिंग की और चाकुओं से वार किए। वारदात में अनिल की मौत हो गई और सुनील की हालत में कुछ सुधार है। सूरजपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना जारचा के नरौली निवासी विपिन, दिनेश उर्फ धन्नू पुत्र टेकचंद सूरजपुर, अनुज पुत्र सुभाष गुरुद्वारा रोड सूरजपुर, नरौली निवासी विपिन का एक साथी, 2.3 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया। सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित अनुज गुप्ता की पत्नी शालिनी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि एक गिरफ्तारी हुई है, अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।